नई दिल्ली:NDMC के चिकित्सा सेवा विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक “NETRA” नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत कोविड- 19 से प्रभावित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को राहत और सहायता देने के लिये टेलीमेडिसिन और टेली परामर्श प्रदान किया जाएगा.
टेलीमेडिसिन कंसल्टिंग टीम के ये हैं सदस्य
एनडीएमसी ने अपने स्टाफ के लिये शुरू किया टेलीमेडिसिन सेंटर - netra programme launched
पालिका परिषद ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड 19 संबंधित टेलीमेडिसिन/टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए "NETRA"- कार्यक्रम लॉन्च किया.
इस टेलीमेडिसिन परामर्श टीम के सदस्यों में डॉ सुदीप कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ ( समन्वयक ), डॉ एम बोरा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ वीरेंद्र कुमार, मेडिकल अफसर, डॉ सारिका रावल, एनेस्थेटिस्ट, डॉ सीमा आहूजा, एनेस्थेटिस्ट, डॉ जितेन्द्र कोली, एमडी (मेडिसिन) सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ विराट कुंतलम, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ चंद प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ (मेडिकल ऑफिसर), डॉ कैलाश कुमार सैनी, चिकित्सा अधिकारी और डॉ दीपक गौतम, चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं.