नई दिल्ली: NDMC ने अपने कर्मचारियों के लिए पेंशन हेल्प डेस्क और पालिका पेंशनर्स दिवस की शुरुआत की है. इसमें एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सुविधा और सहायता के लिए हर महीने के पहले सोमवार को पेंशन सहायता डेस्क आयोजित किए जायेंगे. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय ने एमडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पहले पेंशन हेल्प डेस्क का आज यानी मंगलवार को उद्घाटन किया.
पेंशनभोगियों को मिलेगी मदद
पालिका परिषद के पहले पेंशन हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए उपाध्याय ने कहा कि पालिका परिषद न केवल अपने कर्मचारियों के कल्याण लिए सदैव तैयार है, बल्कि पेंशनरों के रूप में भी उनकी देखभाल हमेशा करता है. उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए परिषद एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनभोगियों को पेंशन के अनुदान के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को भरने में सहायता करने के लिए सक्षम बनाने के लिए प्रत्येक महीने के पहले सोमवार को पेंशन हेल्प डेस्क का संचालन करेगी.
अदालत की तरह पेंशन हेल्प डेस्क करेगा काम
NDMC ने पेंशन संबंधी सुनवाई के लिये बनायी अदालत, पेंशनर्स को मिलेगी सुविधा - पेंशनर्स दिवस दिल्ली नगरपालिका परिषद
पेंशनर्स दिवस पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने कर्मचारियों के लिये पालिका पेंशन हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया.
NDMC ने पेंशन संबधी सुनवाई के लिये बनाया अदालत
पुष्कल उपाध्याय ने बताया कि ये पेंशन हेल्प डेस्क पेंशनरों की शिकायतें भी लेगा और उन्हें पेंशन अदालत की तरह हल करेगा. इन हेल्प डेस्क को पेंशन विभाग, कल्याण विभाग, स्थापना ब्रांच और एसबीआई द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा. यह पेंशन हेल्प डेस्क वित्तीय सलाहकार के समग्र मार्गदर्शन में काम करेगा और कल्याण विभाग द्वारा इसका समन्वय होगा.
TAGGED:
NDMC pensioners day