नई दिल्ली:गर्मी के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से लोग ग्रस्त रहते हैं. वहीं कोरोना के साथ अब इन बीमारियों का खौफ भी लोगों के मन में पैदा हो गया है. ऐसे में नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने एहतियात के तौर पर एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू कर दिया है. मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है.
इस मौसम में पनपते मच्छर
आपको बता दें कि बारिश होने के बाद वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है. इसी कारण मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वैक्टर बोर्न डिजीज यानी मच्छर जनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए एनडीएमसी ने अपने इलाके में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है.
नगर में हुआ छिड़काव
सोमवार को सीपीडब्ल्यूडी, आरकेपुरम, मंदिर मार्ग, नेहरू पार्क, सर्विस सेंटर, तालकटोरा स्टेडियम, लेबर कैंप और नेता जी नगर इलाके में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव किया गया. आपको बता दें कि शनिवार को वाल्मीकि मंदिर, पुलिस लाइन, विनय मार्ग, माता मंदिर, नेहरू पार्क और निर्माणाधीन स्थानों पर मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जांच और एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव किया गया था.
एनडीएमसी अपने क्षेत्र के उन इलाकों में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू किया है. जहां स्विमिंग पुल, म्यूजिकल फव्वारे और ओपन वॉटर टैंक हो में छिड़काव किया जा रहा है. खासकर चौराहों पर बने फव्वारों के टैंक में जमे हुए पानी में रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है.