नई दिल्लीः मॉनसून की बारिश शुरू होते ही वातावरण में नमी बढ़ गई है. यह मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एनडीएमसी ने एंटी लार्वा एक्टिविटीज तेज कर दी है.
बीमारियों से बचाव के लिए एनडीएमसी ने बढ़ाई एंटी लार्वा एक्टिविटीज - रसायनों का छिड़काव
मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए एनडीएमसी ने एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू कर दिया है. सोमवार को एनडीएमसी ने अपने विभिन्न इलाके में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव किया
एंटी लार्वा छिड़काव
सोमवार को एनडीएमसी ने अपने विभिन्न इलाके में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव किया और इलाके को फॉगिंग की. बता दें कि दिल्ली में कोरोना और डेंगू का कॉकटेल शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही दिल्ली के कुछ मरीजों में इस खतरनाक कॉम्बिनेशन को देख गया है.
इससे बचने के लिए एनडीएमसी ने एहतियातन तौर पर एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू कर दिया है. डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है.