नई दिल्लीःनई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने गीले और सूखे कचरे के संग्रह के लिए स्टेनलेस स्टील के कूड़ेदान उपलब्ध कराए हैं. सूखे कचरे के लिए नीला और गीले कूड़े के लिए हरा कूड़ेदान लगाए गए हैं. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कूड़े हटाने का निर्देश दिए थे. उसके बाद एनडीएमसी एक्शन मोड में आकर इलाके को कचरामुक्त करने के अभियान में जुट गई है.
पालिका परिषद क्षेत्र में पर्यटकों के लिए 50-100 मीटर की दूरी पर लगभग 4000 कूड़ेदान लगाए गए हैं. इन कूड़ेदानों को भरते ही कूड़ा एकत्र करने के लिए, पालिका परिषद के सफाई सेवकों द्वारा नियमित रूप से समय पर सफाई की जा रही है.