नई दिल्लीः दिल्ली में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. साथ ही वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी लाई गई है. इसी क्रम में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी अपने इलाके में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई टीम का गठन किया है, जो दिल्ली के नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीके लगाने की अपील कर रही है.
तीन महीने के भीतर सबको टीका लगाने का लक्ष्य
फिलहाल दिल्ली में कोरोना के नए मामले 7000 से नीचे तक पहुंच गया है. इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी 300 से नीचे आ गया है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए रूस की स्पूतनिक वैक्सीन का भी ऑर्डर दिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार 3 महीने के भीतर पूरी दिल्ली के लोगों को टीका लगाकर कोरोना वायरस के प्रति इम्यून बनाना चाहती है.