दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टीकाकरण के लिए घर-घर लोगों को जागरूक कर रही एनडीएमसी की टीम - एनडीएमसी टीकाकरण जागरूकता

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन ड्राइव तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीम तैयार की गई है, जो अलग-अलग इलाके में जाकर लोगों को अपने नजदीकी केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने की अपील कर रही है.

ndmc health department make people aware about vaccination
टीकाकरण के लिए घर-घर लोगों को जागरूक कर रही एनडीएमसी की टीम

By

Published : May 16, 2021, 6:34 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. साथ ही वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी लाई गई है. इसी क्रम में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी अपने इलाके में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई टीम का गठन किया है, जो दिल्ली के नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीके लगाने की अपील कर रही है.

टीकाकरण के लिए घर-घर लोगों को जागरूक कर रही एनडीएमसी की टीम

तीन महीने के भीतर सबको टीका लगाने का लक्ष्य

फिलहाल दिल्ली में कोरोना के नए मामले 7000 से नीचे तक पहुंच गया है. इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी 300 से नीचे आ गया है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए रूस की स्पूतनिक वैक्सीन का भी ऑर्डर दिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार 3 महीने के भीतर पूरी दिल्ली के लोगों को टीका लगाकर कोरोना वायरस के प्रति इम्यून बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ेंः-एनडीएमसी ने अपने स्टाफ के लिये शुरू किया टेलीमेडिसिन सेंटर

स्वास्थ्य विभाग ने बनाई टीम

कोरोना महामारी को रोकने की दिल्ली सरकार के प्रयासों को देखते हुए एनडीएमसी ने भी अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन ड्राइव तेज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीम बनाई गई है. हर टीम एनडीएमसी क्षेत्र के एक-एक इलाके में जाकर लोगों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर टीका लगवाने की अपील कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कितने लोगों को अब तक लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details