दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पालिका बाजार बन रहा है वाटरप्रूफ, ऊपर बनेगा खूबसूरत लैंडस्केप पार्क - Sip proof

गत 7-8 वर्षों से बरसात के मौसम में सीलन और वाटर लॉगिंग जैसी समस्या से जूझते रहने के बाद आखिरकार एनडीएमसी ने दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में एक अंडरग्राउंड पालिका बाजार को वाटरप्रूफ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. अगले बरसात से पहले पालिका बाजार नए रंग-रूप में तैयार हो जाएगा.

NDMC Begins to Make Delhi Underground Municipality Market Waterproof
पालिका बाजार बन रहा है वाटरप्रूफ.

By

Published : Oct 6, 2020, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने सबसे पुराने और आईकॉनिक बाजारों में एक अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार के ऊपरी छत को सिपिंग और वाटर प्रूफ करना शुरू कर दिया है. यह काम वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था. पालिका बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों की काफी समय से शिकायत थी कि बारिश के मौसम में पालिका बाजार की ऊपरी छत से पानी रिस कर नीचे आ जाता है. पानी रिसने से दुकानों में सीलन पड़ जाती है. टॉयलेट ब्लॉक हो जाते हैं और कॉरिडोर में बारिश का काफी पानी जमा हो जाता है. इन सभी कारणों से बरसात के मौसम में दुकानदारी खराब होती है और काफी नुकसान होता है.

पालिका बाजार बन रहा है वाटरप्रूफ.

कई वर्षों से झेलनी पड़ रही थी समस्या

पिछले लगभग 7-8 वर्षों से यह समस्या पालिका बाजार के व्यापारियों को झेलनी पड़ रही थी. देर ही सही, लेकिन एनडीएमसी ने इस बार कनॉट प्लेस इलाके में बरसात के मौसम में नदी की तरह पानी भर जाने के बाद नींद से जागी है और रिपेयर का काम शुरू कर दिया है.


तीन लेयर कंक्रीट की मोटी परत बनाई जा रही है

एनडीएमसी ने पालिका बाजार की ऊपरी छत को 3 लेयर के कंक्रीट ऊपरी छत को पूरी तरह से वाटरप्रूफ और सिपिंग प्रूफ बनाने का काम शुरू कर दिया है. लीकेज से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पॉलियूरिथीन की 3 मिलीमीटर की मोटी परत चढ़ाई गई है. लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान के लिए लोहे की चादर के अलावा कई तरह के रसायनों का भी इस्तेमाल किया गया है.

अगली बारिश से पहले पूरा हो जाएगा काम

एनडीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा. लक्ष्य है अभी बरसात के आने के पहले यह काम पूरा कर लिया जाए. इसमें इतना समय इसीलिए लगेगा, क्योंकि पालिका बाजार के ऊपर एक खूबसूरत पार्क है जो 4 हिस्सों में बटा हुआ है. रिपेयरिंग का काम करने के लिए यहां से मिट्टी को खोदकर यहां लगे छोटे-छोटे पौधों को हटाया जा रहा है.

नए रूप में दिखेगा पालिका पार्क

एक बार वाटर प्रूफिंग का काम पूरा हो जाए. उसके बाद एनडीएमसी दोबारा यहां हरियाली और एक बार फिर से खूबसूरत पार्क का रूप देगी. एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक पालिका बाजार के ऊपर हरी घास की कालीन बिछाई जाएगी. पार्क के चारों हिस्से में खूबसूरत दिखने वाले पौधे लगाए जाएंगे और चारों तरफ खूबसूरत लाइट्स लगाई जाएंगी. इससे पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

स्मार्ट शौचालय बनाये जाएंगे

अधिकारी के मुताबिक पालिका बाजार में जो 10 शौचालय हैं इनका इस्तेमाल दुकानदार और विजिटर्स द्वारा अभी तक नहीं किया गया है. उन शौचालयों को भी रिपेयर किया जाएगा यहां स्मार्ट शौचालय बनाए जाएंगे. मार्बल के फ्लोर लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details