नई दिल्ली: बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने सबसे पुराने और आईकॉनिक बाजारों में एक अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार के ऊपरी छत को सिपिंग और वाटर प्रूफ करना शुरू कर दिया है. यह काम वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था. पालिका बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों की काफी समय से शिकायत थी कि बारिश के मौसम में पालिका बाजार की ऊपरी छत से पानी रिस कर नीचे आ जाता है. पानी रिसने से दुकानों में सीलन पड़ जाती है. टॉयलेट ब्लॉक हो जाते हैं और कॉरिडोर में बारिश का काफी पानी जमा हो जाता है. इन सभी कारणों से बरसात के मौसम में दुकानदारी खराब होती है और काफी नुकसान होता है.
कई वर्षों से झेलनी पड़ रही थी समस्या
पिछले लगभग 7-8 वर्षों से यह समस्या पालिका बाजार के व्यापारियों को झेलनी पड़ रही थी. देर ही सही, लेकिन एनडीएमसी ने इस बार कनॉट प्लेस इलाके में बरसात के मौसम में नदी की तरह पानी भर जाने के बाद नींद से जागी है और रिपेयर का काम शुरू कर दिया है.
तीन लेयर कंक्रीट की मोटी परत बनाई जा रही है
एनडीएमसी ने पालिका बाजार की ऊपरी छत को 3 लेयर के कंक्रीट ऊपरी छत को पूरी तरह से वाटरप्रूफ और सिपिंग प्रूफ बनाने का काम शुरू कर दिया है. लीकेज से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पॉलियूरिथीन की 3 मिलीमीटर की मोटी परत चढ़ाई गई है. लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान के लिए लोहे की चादर के अलावा कई तरह के रसायनों का भी इस्तेमाल किया गया है.
अगली बारिश से पहले पूरा हो जाएगा काम