नई दिल्ली :देवी मां के पावन 9 दिन का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को 7 अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा. 14 अक्टूबर तक चलने वाले इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. 15 अक्टूबर को धूमधाम के साथ विजयादशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा.
माता रानी के पावन नवरात्र 7 अक्टूबर को दस्तक देने वाले हैं. भक्तों के लिए अच्छी बात यह है कि वे कोरोना काल में भी देश भर के मंदिरों में माता के दर्शन कर पाएंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर पहुंची और वहां चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों के विषय में मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने जानकारी दी.