दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर मंदिर : नवरात्रि के लिए तैयारियां पूरी, जानिए कोरोना को लेकर क्या हैं इंतजाम

नवरात्रि के पर्व को लेकर छतरपुर मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना को देखते हुए मंदिर में खास इंतजाम किये गये हैं. मंदिर के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का बॉडी टेंपरेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

Navratri preparations completed in Chhatarpur temple
छतरपुर मंदिर: में नवरात्रि के लिए तैयारियां पूरी,

By

Published : Sep 30, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली :देवी मां के पावन 9 दिन का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को 7 अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा. 14 अक्टूबर तक चलने वाले इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. 15 अक्टूबर को धूमधाम के साथ विजयादशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा.

माता रानी के पावन नवरात्र 7 अक्टूबर को दस्तक देने वाले हैं. भक्तों के लिए अच्छी बात यह है कि वे कोरोना काल में भी देश भर के मंदिरों में माता के दर्शन कर पाएंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर पहुंची और वहां चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों के विषय में मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने जानकारी दी.

भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है.

मैसूर दशहरा समारोह की तैयारी शुरू, पहले दिन पहुंचे हाथियों का ऐसे हुआ स्वागत

छतरपुर मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत को बताया कि नवरात्रों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं और कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. चावला ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का बॉडी टेंपरेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details