दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को दबोचा - नॉरकोटिक्स टीम ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नार्कोटिक्स टीम ने एक देसी पिस्तौल बरामद की है.

Narcotics team nabbed an accused with an illegal weapon
Narcotics team nabbed an accused with an illegal weapon

By

Published : Mar 30, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नार्कोटिक्स टीम ने एक देसी पिस्तौल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष के रूप में की गई है आरोपी दिल्ली के हरिजन कैंप खानपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

नशीली पदार्थों पर रोक लगाने के लिए टीम का गठन

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि नशीली पदार्थों पर रोक लगाने के लिए एसीपी विजेंद्र सिंह नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई गौरव दलाल, एएसआई दिलीप, रामप्रताप, राजेंद्र हेड कांस्टेबल सतीश कांस्टेबल अशोक को शामिल किया गया. इसी दौरान टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली.

गुप्त सूचना पर बिछाया जाल

गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टीम ने सूचित क्षेत्र अंबेडकर अस्पताल मदनगीर के पास एक जाल बिछाया और टीम ने तुरंत कार्रवाई के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को लगभग 8:55 बजे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. जांच करने पर उसके कब्जे से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पूछताछ पर आरोपी की पहचान मनीष के रूप में हुई. आरोपी ने खुलासा किया कि उसे उत्तराखंड के हरिद्वार के एक व्यक्ति से हथियार खरीदा था फिलहाल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details