नई दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है जिसके पास 109.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जेम्स उगोव के रूप में हुई है, जो फिलहाल नई दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहता है और मूल रूप से नाइजीरिया निवासी है.
दिल्ली में ड्रग पेडलर गिरफ्तार ये भी पढ़ें :दिल्ली: कोरोना को काबू में करने की माइक्रो कंटेनमेंट नीति, देखिए क्या है प्रक्रिया
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि नारकोटिक्स टीम को एक विदेशी ड्रग पेडलर की आवाजाही के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी मुकेश कुमार त्यागी ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया कर आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में जाल बिछा कर गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें :30 साल बाद खोला गया महिला का मुंह, दुनिया भर के अस्पतालों में नहीं मिला इलाज
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5000000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साकेत थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.