नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक सक्रिय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू उर्फ मनु के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन और लूटे गए 1900 रुपये नकद बरामद की गई है.
दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों को कम करने के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों को कार्य सौंपा गया था. जिसके बाद नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एसीपी ऑपरेशंस और नारकोटिक्स प्रभारी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया. स्थानीय मुखबिरों से खुफिया जानकारी एकत्रित किए गए. मुखबिरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिला. इसके बाद टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर छापा मारा जहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें :लाखों के गहने लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, किराएदार के भतीजे ने रची थी साजिश
इसके अलावा स्पेशल सेल ने वसंतकुंज C9 के पास मुठभेड़ में दो शूटरों को पकड़ा है. बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाई. जबाब मे स्पेशल सेल ने भी दो राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाशों के पास से दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान अनीस के रूप मे हुई जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. दूसरा आरोपी नाबालिग है.
दो लुटेरे गिरफ्तार
विकासपुरी थाना पुलिस ने दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने 6 दिसंबर को विकासपुरी इलाके में ई-रिक्शा से जा रही एक महिला का मोबाइल फोन छीना था. घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने घटना वाली जगह के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जिससे बदमाशों का सुराग मिला. जिसका नाम गौरव और गुड्डू है. दोनों उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं. फिर इन दोनों को उत्तम नगर चौक से गिरफ्तार किया गया. जब यह बाइक से किसी दूसरे आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्करी में इस्तेमाल बाइक की बरामद