नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महरौली निवासी राजेश उर्फ हब्सी (पुत्र जगदीश) के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं. उसके कब्जे से 46 कार्टन में 2300 क्वार्टर शराब और शराब सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली कार को बरामद किया गया है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में संगठित अपराध की रोकथाम के लिए सभी पुलिसकर्मियों को काम सौंपा गया था. इसके चलते जिले के सभी पुलिसकर्मी इलाके में लगातार गश्त कर रहे थे. आगामी त्योहारों को देखते हुए संगठित अपराध की रोकथाम के लिए एसीपी ऑपरेशंस और नारकोटिक्स स्क्वाड प्रभारी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में सब इंस्पेक्टर गौरव दलाल, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई रमेश, एएसआई संदीप, एएसआई पांचू राम, एएसआई रामधारी, हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन, हेड कॉन्स्टेबल परवीन टोकस और हेड कॉन्स्टेबल संजय को शामिल किया गया था.
टीम को शराब की आपूर्ति के संबंध में शनिवार को एक गुप्त जानकारी प्राप्त हुई. पता चला कि लाडो सराय मेन रोड मेहरौली के रास्ते हरियाणा से भारी मात्रा में शराब से भरी एक कार आने वाली है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी को और विकसित किया और क्षेत्र की स्थलीय जांच की इनपुट के अनुसार टीम ने इस्लाम कॉलोनी, आम बाग-लाडो सराय के पास जाल बिछाया.