नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिणी दिल्ली जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने मालवीय नगर इलाके से ड्रग तस्करी मामले में विदेशी युवक को गिरफ्तार किया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. आरोपी के कब्जे से 65.5 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी साल 2020 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और तभी से वह ड्रग्स सप्लाई करने लगा. आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी अजाराओगे गुडलक के रूप में की गई है.
गुप्त सूचना पर पकड़ा:दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, नारकोटिक्स दस्ते की टीम को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में वर्जित पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. इसी क्रम में नारकोटिक्स स्क्वॉड के कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से जानकारी एकत्र करके इनकी रोकथाम और पता लगाने के प्रयास के साथ, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज की थी. इसी बीच 12 अप्रैल को नारकोटिक्स स्क्वॉड के स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली कि, वर्जित पदार्थों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति खिड़की एक्सटेंशन, मालवीय नगर के निकट आएगा. तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार बमानिया ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई राजीव, नरेंद्र, राजा राम, एएसआई प्रकाश, हेड कांस्टेबल संजय, परवीन और कांस्टेबल विशाल को शामिल किया गया था.