नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल दो बुटलेगर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ नारकोटिक्स की टीम ने उसके कब्जे से 360 क्वार्टर अवैध शराब और एक स्कूटी और एक रिक्शा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों की पहचान अनिल उर्फ प्रिंस और शिवा के रूप में हुई है. आरोपी अनिल दिल्ली के जेजे कॉलोनी तिगड़ी का रहने वाला है. वहीं शिवा संगम विहार का रहने वाला है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चन्दन चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से होली के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी और अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करी करने वाले दो व्यक्ति संगम विहार क्षेत्र से गुजरेंगे. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की देखरेख में टीम का गठन किया.