दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में नाइजीरियाई मूल का ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 56 ग्राम ड्रग्स बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में नार्कोटिक्स स्क्वाड ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 56 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई (Narcotics Squad arrested Nigerian drug smuggler) है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Narcotics Squad arrested Nigerian drug smuggler
Narcotics Squad arrested Nigerian drug smuggler

By

Published : Dec 11, 2022, 9:25 AM IST

नाइजीरियाई मूल का ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के नार्कोटिक्स स्क्वाड की टीम ने क्षेत्र में ड्रग्स आपूर्ति करने के मामले में एक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 56 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला ड्रग्स बरामद किया गया (Narcotics Squad arrested Nigerian drug smuggler) है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महरौली निवासी चिजोवा जेम्स (मूलनिवासी लागोस, नाइजीरिया) के रूप में हुई है. बताया गया कि वह साल 2021 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और तभी से वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करने लगा था.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के नार्कोटिक्स दस्ते की टीम को विशेष रूप से क्षेत्र में वर्जित पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही थी और गश्त भी तेज कर दी गई थी. इसी बीच गश्त के दौरान 8 दिसंबर को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक विदेशी नागरिक महरौली के वार्ड संख्या 6 के निकट रहता है और वह ड्रग्स तस्करी करता है. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी करने के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई नरेंद्र, एसआई राजीव, एएसआई रामधारी, एसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, कुलदीप, कॉन्स्टेबल विशाल और छोटू को शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः एम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

इसके बाद सूचना को और विकसित किया गया और स्थानीय जांच भी की गई. काफी छानबीन करने के बाद छापेमारी की गई जिसमें एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से कुल 56 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला ड्रग्स बरामद किया गया. आरोपी द्वारा 2021 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आने और ड्रग्स की तस्करी करने की बात कबूली गई है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details