दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gamblers Arrested: नारकोटिक्स स्क्वाड ने 8 जुआरियों को दबोचा, 18,100 की नकदी व मोबाइल बरामद - 8 जुआरियोंं को गिरफ्तार किया

दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 8 जुआरियोंं को गिरफ्तार किया है, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये चिराग दिल्ली के निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Narcotics Squad arrested 8 gamblers in delhi
Narcotics Squad arrested 8 gamblers in delhi

By

Published : Apr 20, 2023, 8:22 AM IST

8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलने के मामले में 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 18,100 रुपये नगद, दो मोबाइल फोन, दो पेन और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश चंद, शिव बहादुर, वीरेंद्र शर्मा, शिवनारायण यादव, मनजीत कुमार, राम जनम, मकसूद अंसारी, सफदर अली के रूप में की गई है. सभी आरोपी चिराग दिल्ली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराध, युवा बुटलेगिंग और अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम, लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही थी. साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही थी. इसी बीच 19 अप्रैल को नारकोटिक्स स्क्वाड साउथ डिस्ट्रिक्ट की टीम को सूचना मिली कि, कुछ लोग हनुमान पार्क चिराग दिल्ली में जुआ खेल रहे हैं. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया.

यह भी पढ़ें-Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

पुलिस ने जानकारी के आधार पर चिराग दिल्ली हनुमान पार्क के आसपास इलाके में जाल बिछाया गया. मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की गई जहां 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पाया गया. इस संबंध में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तीनों

ABOUT THE AUTHOR

...view details