दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिकायतों के बाद नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर काम शुरू - delhi najafgarh news

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मच्छी मार्केट तक जाने वाली नांगलोई-नजफगढ़ रोड के निर्माण का काम किया जा रहा है. इस रोड के बनने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सोलंकी ने बताया कि ये रोड किसी भी विभाग अधीन के नहीं आता. जिस वजह से इसकी जर्जर हालत होने के बावजूद भी कोई भी इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा था.

Nangloi-Najafgarh road reconstruction
नांगलोई-नजफगढ़ रोड

By

Published : Sep 5, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मच्छी मार्केट तक जाने वाली नांगलोई-नजफगढ़ रोड के पुन:निर्माण का काम किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी से स्थानीय विधायक महेंद्र यादव और पार्षद पूनम सोलंकी ने 'मुख्यमंत्री सड़क योजना' से फंड लेकर एमसीडी को दिया और अब एमसीडी की ओर से इसे बनाया जा रहा है.

नांगलोई-नजफगढ़ रोड का पुन:निर्माण शुरू

किसी भी विभाग के अधीन नहीं आता ये रोड

इस रोड के बनने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि ये रोड पिछले 15 सालों से काफी जर्जर हालत में था. इस बारे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सोलंकी ने बताया कि ये रोड किसी भी विभाग के अधीन नहीं आता.

जिस वजह से इसकी जर्जर हालत होने के बावजूद भी कोई भी इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक और निगम पार्षद ने इसे संज्ञान में लिया.


लंबे समय से थी जलभराव की समस्या



आपको बता दें कि इस रोड पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे थे. इन गड्ढों में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. वहीं रोड के साइड में कोई भी नाली नहीं होने के कारण काफी लंबे समय तक सड़क पर जलभराव की समस्या थी.

इस रोड की ऐसी हालत को लेकर स्थानीय लोग भी लंबे समय से निगम पार्षद और विधायक से शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद विधायक और निगम पार्षद ने इसे संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री सड़क योजना से एमसीडी को फंड उपलब्ध कराया और इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.


इस रोड के बनने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है. उनका भी ऐसा कहना है कि पहले इस रोड से आने-जाने में उन्हें काफी कठिनाई होती थी. लेकिन अब वो आराम से और बहुत ही कम समय में इस रोड से आना-जाना कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details