नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली की नजफगढ़ सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर स्थित बस स्टैंड की हालत पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में है जिसकी वजह से बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस परेशानी का समाधान नहीं किया जा रहा है.
न बस स्टैंड और न ही कुर्सियां
बस स्टैंड की छत जगह-जगह टूटी हुई है जिस वजह से बारिश के मौसम में पानी बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों पर गिरता है. वहीं गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप उन्हें परेशान करती है. ठीक इसी तरह बस स्टैंड पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि यहां बैठने के लिए जो सीटें बनाई गई थी. वह सभी टूट चुकी हैं लेकिन यहां एक भी सीट नहीं लगवाई गई. जिस वजह से यात्रियों को बस न मिलने के कारण भी घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है.