नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लाखों गरीब मजदूर खाने और राशन की समस्या से जूझने लगे थे. जिसके बाद से ही लगातार पुलिस और सामाजिक संस्था की ओर से ऐसे लोगों की मदद की का रही है. अब पुलिस और सामाजिक संस्था के अलावा समाज के कुछ आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सामने आ रहे हैं. जो रोजाना पुलिस की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों खाना और राशन उपलब्ध करा रहे हैं.
रोजाना 700 व्यक्तियों के लिए पुलिस को देते हैं भोजन सामग्री
नजफगढ़ स्थित नंगली डेरी में नमकीन की फैक्ट्री चलाने वाले बिजनेसमैन राजेश गर्ग की ओर से रोजाना 700 व्यक्तियों का भोजन बनाने की सामग्री जय विहार पुलिस चौकी पर दी जाती है. इसके अलावा वो कई लोगों को खाना भी उपलब्ध कराते हैं. ताकि वो लोग मुसीबत की इस घड़ी में भूखे ना रह जाए.