दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: स्थानीय लोग भी गरीब और जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना

अब पुलिस और सामाजिक संस्था के अलावा समाज के कुछ आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सामने आ रहे हैं. जो रोजाना पुलिस की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों खाना और राशन उपलब्ध करा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस और हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हैं.

ration for needy people
जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना

By

Published : Apr 28, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लाखों गरीब मजदूर खाने और राशन की समस्या से जूझने लगे थे. जिसके बाद से ही लगातार पुलिस और सामाजिक संस्था की ओर से ऐसे लोगों की मदद की का रही है. अब पुलिस और सामाजिक संस्था के अलावा समाज के कुछ आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सामने आ रहे हैं. जो रोजाना पुलिस की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों खाना और राशन उपलब्ध करा रहे हैं.

जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना


रोजाना 700 व्यक्तियों के लिए पुलिस को देते हैं भोजन सामग्री

नजफगढ़ स्थित नंगली डेरी में नमकीन की फैक्ट्री चलाने वाले बिजनेसमैन राजेश गर्ग की ओर से रोजाना 700 व्यक्तियों का भोजन बनाने की सामग्री जय विहार पुलिस चौकी पर दी जाती है. इसके अलावा वो कई लोगों को खाना भी उपलब्ध कराते हैं. ताकि वो लोग मुसीबत की इस घड़ी में भूखे ना रह जाए.


सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का रखते हैं पूरा ध्यान

उनके मुताबिक खाना वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस और पर्सनल हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हैं. जिसके लिए उन्होंने खाना लेने आए लोगों के लिए सर्कल मार्क बना रखे हैं और खुद भी मास्क और ग्लव्स पहनकर लोगों को खाना वितरित करते हैं.



खाना वितरण के दौरान पुलिस भी करती है सहयोग

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि खाना वितरण के दौरान स्थानीय पुलिस से भी उनको काफी मदद की जा रही है. ताकि लोगों को बिना कोई परेशानी हुई आराम से खाना मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details