नई दिल्ली:आर के पुरम से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका सिंह के लिए कांग्रेस नेता नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के 15 साल के शासन में हुए दिल्ली में विकास कार्यों को गिनवाया.
आर के पुरम पहुंचीं नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी, लोगों से की वोट अपील - प्रियंका सिंह कांग्रेस
कांग्रेस नेता नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आर के पुरम में जनसभा को संबोधित किया. दोनों ने प्रत्याशी प्रियंका सिंह के लिए वोट अपील की.
![आर के पुरम पहुंचीं नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी, लोगों से की वोट अपील Delhi elections 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5915062-thumbnail-3x2-ok.jpg)
प्रियंका सिंह आर के पुरम
कांग्रेस नेता नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आर के पुरम में जनसभा को संबोधित किया
नगमा और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अपने संबोधन में दोनों ने कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार के समय दिल्ली ने विकास देखा है. विकास ही कांग्रेस का मुख्य मुद्दा रहा है और इस बार दिल्ली में विकास कराने वाली कांग्रेस सरकार की फिर से वापसी होगी.