नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केकालिंदी कुंज इलाके में मंगलवार को हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया. पुलिस का कहना है कि चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी शाहरूख ने कमल किशोर उर्फ नानू की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. जबकि उसके भाई शिवम शर्मा उर्फ नागर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
हाथापाई के बीच चाकूबाजी:पुलिस ने बताया कि शाहरूख से पूछताछ की गई. उसने बताया कि दोनों भाईयों के साथ मिलकर चोरी की थी. वह रकम दोनों भाईयों के पास रखी थी, जिसका बटवारा नहीं कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी कहासुनी हुई थी. उस वक्त मामला शांत हो गया था. लेकिन इस बार आरोपी चाकू लेकर आया था. बंटवारे की बात को लेकर दोनों भाईयों से झगड़ा शुरू हो गया.
इस दौरान शाहरूख ने चाकू से कमल पर कई बार वार किया. जब शिवम ने उसको पकड़ने की कोशिश की, तो उस पर चाकू से हमला किया. इस वारदात को आसपास के लोगों ने देखा भी था, लेकिन किसी ने उसको पकड़ने की कोशिश नहीं की. वारदात के बाद आरोपी अपने घर पर भी नहीं गया. वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की तैयारी कर रहा था.