नई दिल्ली: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी वार्ड से भाजपा के निगम पार्षद (Municipal Councillor) उस वक्त भड़क गए, जब क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों का दौरा होना था. दरअसल, डिप्टी कमिश्नर सेंट्रल जोन और निगम पार्षद के साथ कई अधिकारी तो मौके पर पहुंच गए, लेकिन कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी थे जो वहां नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से निगम पार्षद आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र में साफ-सफाई चाहते हैं, क्योंकि इलाके के लोगों के लिए साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा सफाईकर्मी को समय पर अपने क्षेत्र में आना होगा. अगर वो नहीं आएंगे तो सफाई कैसे होगी, फिर क्षेत्र स्वस्थ व साफ-सुथरा कैसे रहेगा.
भाजपा पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि आज उनके वार्ड में डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर सहित एमसीडी के सभी अधिकारियों को बुलाया गया, ताकि इलाके का इंस्पेक्शन किया जा सके. हालांकि इस दौरान बहुत सारे अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित भी रहे. जिसकी वजह से बुधवार का दौरा स्थगित कर दिया गया. वहीं जो अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाए हैं उनके खिलाफ भाजपा पार्षद ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस पूरे मामले पर बात की जाएगी. जनता ने हमें चुनकर भेजा है, हमे उनकी समस्याओं को हल करना है. उन्होंने कहा अधिकारी किस लिए बनाए गए हैं, कर्मचारी किस लिए इलाके में है जब लोगों की समस्याओं का निदान ही नहीं कर पा रहा है. मेरे सामने ही जब कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो पीछे क्या होता होगा.
ये भी पढ़े:Budget 2023: बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कैसे