दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर सांसद ने सामाजिक संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों में बांटा राशन - भाजपा सेवा ही संगठन कार्यक्रम

मोदी सरकार(Modi government) के दूसरे कार्यकाल में दो वर्ष पूर्ण होनें को लेकर भाजपा सेवा ही संगठन के तहत कार्यक्रम कर रही है. इसी के तहत आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी(MP Ramesh Bidhuri) नें सामाजिक संस्थाओं(NGO) के साथ मिलकर छतरपुर में 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटी है.

MP REMASH BIDHURI DISTRIBUTED RATION KITS TO NEEDY PEOPLE
बांटा राशन

By

Published : Jun 8, 2021, 2:49 AM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार(Modi government) के कार्यकाल को सात वर्ष पूरे होनें को लेकर भाजपा नें सेवा ही संगठन कार्यक्रम(service organization program) के तहत अभियान चलाया है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी(MP Ramesh Bidhuri) नें छतरपुर इलाके में सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण(ration kit distribution) की है.

सांसद ने जरूरतमंद परिवारों में बांटा राशन

ये भी पढ़ें:-छतरपुर: सांसद रेमश बिधूड़ी नें RWA के साथ मिलकर 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन किट

जमीनी स्तर पर करनें के दिए निर्देश

छतरपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता रोहित भारद्वाज के जरिए कराया गया. जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे सासंद नें सभी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करनें के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करनें के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना, समाजिक दूरी का ध्यान रखने व नियमों का पालन करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details