नई दिल्ली:राजधानी के वसंत रामलीला कमेटी द्वारा रविवार को किशनगढ़ के बाबा लटूरिया मंदिर में नवरात्रि में होने वाली रामलीला के लिए भूमि पूजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए. हालांकि, चर्चा इसकी रही कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने वाले थे, लेकिन वह यहां नहीं आए.
दरअसल, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, वसंत रामलीला कमेटी के संरक्षक हैं. इसके चलते वह भूमि पूजन कार्यक्रम में आने वाले थे. इसके लिए जगह-जगह उनके पोस्टर भी लगाए गए थे. हालांकि, कार्यक्रम में वसंतकुंज पार्षद जगमोहन महलावत पहुंचे और हवन पूजन कराया. उन्होंने बताया कि पहले यह रामलीला जहां होती थी, वहां मेट्रो का काम चल रहा है. इसलिए गांव के लोगों की सहमति के बाद बाबा लटूरिया मंदिर के प्रांगण में रामलीला का आयोजन किया जाना तय हुआ है.