नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 104वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का एक बार फिर जिक्र किया. साथ ही पीएम ने संस्कृत दिवस और सितंबर में होने जा रहे जी-20 समिट के बारे में भी बात की. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को राजधानी दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने एलईडी स्क्रीन लगाकर सुना.
ये भी पढ़ें: PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना. कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार देश का विकास कर रही है, अच्छे-अच्छे कार्य किये जा रहे हैं. भारत के लिए गौरव की बात है कि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाया जा रहा है. जगह-जगह एलईडी लाइटिंग, पेड़ पौधे, हरियाली, चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है.