दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat: सांसद रमेश बिधूड़ी ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड को सुना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 3:40 PM IST

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 104वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का एक बार फिर जिक्र किया. साथ ही पीएम ने संस्कृत दिवस और सितंबर में होने जा रहे जी-20 समिट के बारे में भी बात की. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को राजधानी दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने एलईडी स्क्रीन लगाकर सुना.

ये भी पढ़ें: PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना. कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार देश का विकास कर रही है, अच्छे-अच्छे कार्य किये जा रहे हैं. भारत के लिए गौरव की बात है कि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाया जा रहा है. जगह-जगह एलईडी लाइटिंग, पेड़ पौधे, हरियाली, चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य किये जा रहे हैं. हर एक वर्ग को फायदा पहुंच रहा है. पहले की सरकार सिर्फ कुछ खास वर्गों को फायदा पहुंचाती थी. सभी लोगों को लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के आने के बाद देश में सबका विकास हो रहा है.

बीजेपी सांसद ने रमेश बिधूड़ी ने इस दौरान गठबंधन पर भी निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बी हमला बोला. कहा कि आज सब भ्रष्टाचारी एक हो रहे हैं. सभी भ्रष्टाचारी डरे हुए हैं. उनकी बौखलाहट है कि वह गठबंधन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने देश के लिए जो विकास कार्य किए हैं उससे लोगों को उम्मीद है. कितना भी गठबंधन कर लें, एक न एक दिन सभी भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 'Mann Ki Baat' के 100वें एपिसोड कार्यक्रम में शामिल होकर खुश हुए ये Celebs, कहा- यहां होना सौभाग्य की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details