दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MP मीनाक्षी लेखी ने डिफेंस कॉलोनी में कोरोना योद्धाओं को बांटे PPE किट - साउथ दिल्ली एमसीडी सफाई कर्मियों

कोरोना संकट के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि शामिल हैं. इसलिए डिफेंस कॉलोनी इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट दिया गया. ताकि वो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते वक्त अपने आप की सुरक्षा कर सकें.

MP Minakshi Lekhi distributes PPE kit
कोरोना योद्धाओं को बांटे PPE किट

By

Published : Apr 22, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना का संकट छाया हुआ है. इस दौरान कोरोना योद्धाओं की तारीफ हर तरफ तरफ हो रही है. इसी कड़ी में सांसद मीनाक्षी लेखी की उपस्थित में सेवा नगर वार्ड की निगम पार्षद सीमा भूपेंदर मलिक सहित अन्य लोगों ने डिफेंस कॉलोनी इलाके में कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट दिए. साथ ही डिफेंस कॉलोनी इलाके में सैनिटाइजेशन का काम भी कॉलोनी के अलग-अलग इलाकों में किया गया.

कोरोना योद्धाओं को बांटे PPE किट

कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को दिए पीपीई किट

इस दौरान कोरोना योद्धाओं को उचित दूरी पर लाइनों में लगवा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीपीई किट बांटा गया. आपको बता दें कोरोना संकट के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि शामिल हैं. इसलिए डिफेंस कॉलोनी इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट दिया गया. ताकि वो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते वक्त अपने आप की सुरक्षा कर सकें.

कराया गया सैनिटाइजेशन

वहीं डिफेंस कॉलोनी के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम भी नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और स्थानीय निगम पार्षद भूपेंद्र सीमा मलिक की उपस्थिति में कराया गया. दिल्ली में कोरोना संकट छाया हुआ है और कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका है. उनके सुरक्षा के लिए उनको पीपीई देना काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details