दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मदर्स डे: कोरोना काल में महिलाओं का बढ़ रहा तनाव, विशेषज्ञ ने बताए भगाने के उपाय - मदर्स डे पर विशेषज्ञों का सुझाव

कोरोना काल में जब वर्क फ्रॉम होम का कल्चर है और बच्चे भी घरों पर ही रह रहे हैं. ऐसे में माताओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है. साथ ही उनका तनाव भी बढ़ गया है. विशेषज्ञ माताओं से इस मातृ दिवस पर अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.

मदर्स डे
मदर्स डे

By

Published : May 8, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे हालातों में घर में मां की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. इस साल 9 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए विशेषज्ञ महिलाओं को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं.

मदर्स डे: कोरोना काल में महिलाओं का बढ़ रहा तनाव

ये भी पढ़ें-कोविड रोगियों के लिए नई दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की मिली इजाजत


अतिरिक्त काम के बोझ से तनाव में मांएं
डॉ. संतोष बताते हैं कि इस कोरोना के दिनों में माताओं के ऊपर काफी तनाव बढ़ गया है. पहले केवल घर का कामकाज करती थीं, लेकिन अब घर पर ही बच्चों को पढ़ाने और वर्क फ्रॉम होम के अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है. इतनी सारी जिम्मेदारियों के साथ माताएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माताओं को तनाव हो सकता है. इससे उन्हें निपटने की आवश्यकता है. अगर कोई अनजाना डर सता रहा हो और घबराहट ज्यादा हो रही हो. किसी काम में मन नहीं लग रहा है. नींद और भूख ठीक से नहीं लग रही है. बहुत अधिक थकान हो रही है तो यह बहुत चिंता की बात है. ऐसे लक्षण दिखते ही किसी काउंसलर से जरूर संपर्क करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

तनाव दूर करने के बताए उपाय
डॉक्टर संतोष कुमार ने माताओं को सुझाव देते हुए कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए उन्हें जो अच्छा लगता है वह करें. अपनी बातें लोगों के साथ साझा करें. लोगों के दुख दर्द सुनें और अपना दुख-दर्द भी लोगों से बांटें. ऐसा करने से मन में तनाव कम हो जाता है. अपने मन के मुताबिक वो हर काम करें जो आपको अच्छा लगता है. इसके साथ ही उन्हें अपना ध्यान रखने की भी बहुत जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details