दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली के दिन सड़क पर रहेंगे 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर - ट्रैफिक

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के निर्देश आने के बाद से तमाम डीसीपी अपने क्षेत्रों के बाजार एवं महत्वपूर्ण इलाके में गश्त कर रहे हैं. वह इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के साथ ही लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. इनके अलावा कई जगहों पर जिप्सी में जाकर पुलिसकर्मी लोगों को होली पर सावधान रहने के निर्देश दे रहे हैं.

होली के दिन दिल्ली पुलिस ने कसी कमर

By

Published : Mar 20, 2019, 4:41 AM IST

नई दिल्ली: होली के मौके पर दिल्लीवासियों का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए दिल्ली पुलिस के 50 हजार से ज्यादा जवान सड़कों पर उतरेंगे. प्रत्येक थाने के इलाके में वहां की लोकल पुलिस के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के 5 हजार से ज्यादा जवान भी हुड़दंगियों से निपटने के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे.

होली के दिन दिल्ली पुलिस ने कसी कमर


जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक इलाके में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पुलिसकर्मी गश्त करेंगे. इसके अलावा जगह-जगह पर पिकेट लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने सभी जिला के डीसीपी एवं रेंज के संयुक्त आयुक्त को भी अपने अपने इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो सके.


डीसीपी कर रहे गश्त, पुलिस कर रही अलर्ट
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के निर्देश आने के बाद से तमाम डीसीपी अपने क्षेत्रों के बाजार एवं महत्वपूर्ण इलाके में गश्त कर रहे हैं. वह इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के साथ ही लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. इनके अलावा कई जगहों पर जिप्सी में जाकर पुलिसकर्मी लोगों को होली पर सावधान रहने के निर्देश दे रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि होली पर हुड़दंग मचाना भारी पड़ सकता है. होली के मौके पर लोगों के ऊपर गुब्बारे न फेंके और इसकी आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़ न करें. ऐसा करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेगी. इसके अलावा उन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी तैनात किया जा रहा है जो संवेदनशील माने जाते हैं.


ट्रैफिक पुलिस रखेगी हुड़दंगियों पर नजर
होली के दिन कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार होली के दिन 5 से 10 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के 5000 से ज्यादा जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पुलिस पिकेट के पास तैनात रहेंगे. इनमें से 100 से ज्यादा जगहों पर यह टीम एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेगी. वह शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, दुपहिया वाहनों पर स्टंट करने वाले एवं बिना हेलमेट चलने वाले लोगों का चालान करेंगे. कुछ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों का लाइसेंस भी 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details