दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग में मोबाइल के तीन बड़े स्टोर से 50 से ज्यादा मोबाइल ले उड़े चोर - 50 mobiles stolen from shops

दिल्ली के करोल बाग इलाके के तीन बड़े मोबाइल स्टोर में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने बड़ी आसानी से शटर तोड़ कर मोबाइलों की चोरी की.

Theft incident in three mobile store in Karol Bagh
करोल बाग में तीन मोबाइल स्टोर में चोरी की घटना

By

Published : Jun 7, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाना इलाके में मोबाइल चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. जिसमें चोरों ने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन मोबाइल फोन स्टोर से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस चोरी की वारदात में चोरों ने 50 से भी ज्यादा मोबाइलों पर हाथ साफ किया है.

करोल बाग में तीन मोबाइल स्टोर में चोरी की घटना

बता दें कि यह वारदात करोल बाग थाना इलाके के पदम सिंह रोड पर हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में यह पता चला है कि इस रोड पर एप्पल, सैमसंग, श्यओमी के स्टोर पास-पास में ही है, जिसमें चोरों ने एक के बाद एक तीनों स्टोरों से मोबाइल चोरी किए हैं.

शटर तोड़ कर की चोरी

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इन स्टोरों पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने इसी तरह से मोबाइल चुराए हैं, जिसमें उन्होंने सभी स्टोर के शटरों को सामने से तोड़ा है और चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है.



सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

हालांकि, पुलिस को अभी तक इस चोरी का कोई पुख्ता सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. लेकिन पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बड़ी चोरी के पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details