नई दिल्ली : डीयू के कई कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वहीं मोतीलाल नेहरू कॉलेज में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पद पर 2 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. प्रेसिडेंट पद पर मोनिका और वाइस प्रेसिडेंट पद पर मनाली शर्मा ने जीत दर्ज की है.
मोतीलाल नेहरू कॉलेज की प्रेसिडेंट बनीं मोनिका 'बाहरी लोग की एंट्री को बैन किया जाएगा'
प्रेसिडेंट मोनिका ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कॉलेज में जो बाहरी लोग हैं, उनकी एंट्री को बैन किया जाएगा, जिससे कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके. उन्होंने कहा कि कैंटीन की हालत को भी सुधारा जाएगा और साथ ही गर्ल्स कॉमन रूम में भी कई सुविधाएं नहीं हैं, उन सुविधाओं को भी लगवाया जाएगा और वॉशरूम में वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. जिससे छात्राओं को मदद मिलेगी.
'लड़ाई झगड़े को कम किया जाएगा'
वाइस प्रेसिडेंट मनाली शर्मा ने कहा कि हम कॉलेज में सब के साथ मिलकर काम करेंगे और बेहतर मोतीलाल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज में कई परेशानियां हैं. जिन पर काम किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कई बार लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं, उन्हें भी कम किया जाएगा.