दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में छूट मिलते ही बढ़ी शराब तस्करी, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे - दिल्ली क्राइम अनलॉक-1

अनलॉक-1 लागू होते ही दिल्ली में शराब तस्करी की कई खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 110 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है.

mohan garden police arrested illegal liquor smuggler in delhi
पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:देश में लागू अनलॉक-1 में छूट मिलने के साथ ही राजधानी दिल्ली में शराब तस्करी एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 110 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम भूपेंद्र है.

मोहन गार्डन पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

सिर पर ले जा रहा था शराब

डीसीपी के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर 55 फुटा रोड की तरफ आने वाला है. जिसके बाद एएसआई जयपाल कुमार और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की टीम ने तस्कर को धर दबोचा. जो अपने सिर पर शराब से भरा बैग लेकर जा रहा था. बैग की तलाशी में 110 क्वार्टर शराब बरामद की गई जो सिर्फ हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.


पहले से दर्ज दो मामले

इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. डीसीपी ने बताया कि शराब तस्कर पर मोहन गार्डन थाने में पहले से ही 2 मामले दर्ज है और यह अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण कई बार गिरफ्तार हो चुका है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details