दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिव्यांगता को रेस में पछाड़ दिल्ली के मोहम्मद आरिफ ने स्विटजरलैंड में जीते 3 मेडल, खुशी से झूम रहा परिवार - दिव्यांगता

मोहम्मद आरिफ27 जुलाई को स्विट्जरलैंड गए थे, उन्होंने स्विट्जरलैंड में एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता में 3 मेडल हासिल कर हिन्दुस्तान और राजधानी दिल्ली का नाम रोशन किया है. आरिफ ने एक गोल्ड और दो ब्राउन्स मेडल जीते.

दिल्ली के मोहम्मद आरिफ ने स्विटजरलैंड में जीते 3 मेडल

By

Published : Aug 10, 2019, 3:14 AM IST

नई दिल्ली: संगम विहार के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने स्विट्जरलैंड में एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, आरिफ के पिता चिकन शॉप चलाते हैं. आरिफ ने इस जीत का पूरा श्रेय माता पिता को दिया है. आरिफ ने दिव्यांगता के बावजूद ये कामयाबी हासिल की है. जिसके लिए उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

मोहम्मद आरिफ ने स्विटजरलैंड में जीते 3 मेडल

अपनी दिव्यांगता को आरिफ ने आड़े नहीं आने दिया. बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत को जारी रखा. एक चिकन शॉप दुकानदार के बेटे ने स्विट्जरलैंड में एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता में 3 मेडल हासिल कर हिन्दुस्तान और राजधानी दिल्ली का नाम रोशन किया है. आरिफ ने दो ब्राउन्स मेडल जीते जबकि एक गोल्ड मेडल जीता. आरिफ ने ये मेडल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में जीते हैं.

गोल्ड मेडल जीतकर लौटे मोहम्मद आरिफ

बता दें कि मोहम्मद आरिफ 27 जुलाई को स्विट्जरलैंड गए थे और वहां पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इसके बाद जब आरिफ घर लौटे तो सारा श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया. सबसे बड़ी बात ये है कि गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद आरिफ हैंडीकैप है जो देश और समाज के लिए एक मिसाल है. मोहम्मद आरिफ ने कर दिखाया कि अगर आप में जुनून है तो आपको जीतने से कोई ताकत नहीं रोक सकती.

आरिफ की जीत की ख़बर सुन विधायक प्रकाश जरवाल ने अपने ऑफिस में मोहम्मद आरिफ और उनके परिजनों को बुलाया और माला पहनाकर गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद आरिफ को सम्मानित किया.

विधायक प्रकाश जारवाल के साथ गोल्ड मेडलिस्ट आरिफ

विधायक प्रकाश जारवाल ने गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद आरिफ को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. विधायक प्रकाश जारवाल के मुताबिक आरिफ के लिए वो सीएम केजरीवाल से बात करेंगे और जो भी मदद हो सकेगी की जाएगी. आरिफ को सभी ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में उसे कहीं भी किसी भी तरह की जरूरत होगी तो उसकी हरसंभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details