नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू, रवि , छोटे लाल, विपुल अरोड़ा और आसिफ के रुप में की गई है. ये सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का गठन
क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग, डकैती के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी चंद्रकांता ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई संजय सिंह हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार, मकसूद , रमेश कुमार और कॉन्स्टेबल इरशाद, अनूप , पुष्पेंद्र और विक्रम को शामिल किया गया है. बस स्टैंड और बसों में भीड़ के साथ मोबाइल चोर भी सक्रिय हैं. चोर बस स्टेंड और सड़क के किनारे खड़े यात्रियों को निशाना बनाते हैंं. इसके बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज
पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को बिरला विद्दा निकेतन बीआरटी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वह चोरी के मोबाइल विपुल अरोड़ा को बेचते हैं. जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी विपुल को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 8 मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए. पांचों आरोपियों पर पहले भी दिल्ली के अलग-अलग पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.