दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब पानी की समस्या होगी दूर! 'जब चाहे तब घर के नलों में मिलेगा पानी' - News

सफदरजंग एनक्लेव में एक सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने जल वितरण प्रणाली के नए मॉडल हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. इस मॉडल के बाद उपभोक्ता जब चाहे तब अपने घरों में नल को खोल कर पानी ले सकेगा.

पानी की समस्या ETV BHARAT

By

Published : Jul 29, 2019, 1:37 PM IST

नई दिल्ली:मालवीय नगर विधानसभा के विधायक सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में जल वितरण प्रणाली के नए मॉडल का शुभारंभ किया है.

विधायक सोमनाथ भारती ने हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.

इस मॉडल के शुभारंभ से जब चाहे तब लोग अपने घरों में नल खोल कर पानी ले सकते हैं. ये पूरी टेक्नोलॉजी वैज्ञानिक तरीके से है. पानी का कितना कहां प्रेशर है. तमाम पहलुओं का इस प्रोजेक्ट में ध्यान रखा जाता है.

रविवार को सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सफदरजंग एनक्लेव के सभी ब्लॉक, हुमायूंपुर गांव, CSP डीडीए फ्लैट, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर और राज नगर के इलाके में जल वितरण के लिए एक नया मॉडल शुरू किया है. इस मॉडल का नाम हाइड्रोलिक मॉडलिंग प्रोजेक्ट है.

जब चाहे तब मिलेगा नल में पानी
सोमनाथ भारती ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी के लागू होने के कारण किस घर में कितने प्रेशर से पानी पहुंचाना है. इन तमाम बातों का ध्यान रखा जाता है और उपभोक्ता जब चाहे तब अपने घरों में नल को खोल कर पानी ले सकता है.

सभा में की अपने किए विकास कार्यों की चर्चा
सफदरजंग एनक्लेव में एक सभा आयोजित की गई थी और इसी दौरान इस नए मॉडल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया. उनके साथ दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे. सोमनाथ भारती ने सभा में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए अपने सरकार और खुद अपने विधायक निधि से किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की.

'पानी की समस्याओं का करेंगे समाधान'
साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और तत्काल उसका निदान निकाला. जहां पर लोगों को पानी नहीं मिल रही हैं. वहां उन्होंने टैंकर से पानी दिलवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पानी की समस्या के समाधान के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं.

पानी वितरण की समस्याओं का होगा समाधान
सोमनाथ भारती ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ हो जाने के बाद मालवीय नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 6 कॉलोनियों में पानी वितरण में आ रही अड़चनों और समस्याओं में सुधार होगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रोजेक्ट से लगभग एक लाख की आबादी लाभान्वित होगी और ये सिलसिला जारी रहेगा. आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट को विधानसभा के अन्य इलाकों में भी लागू किया जाएगा.

विधायक सोमनाथ भारती जनता के बीच अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने जनता की बातों और समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उन समस्याओं के निदान के लिए तुरंत अधिकारियों को आदेश दिए. सोमनाथ भारती का ये कदम सराहनीय है. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट से कितने क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलती है. ये आने वाले वक्त में पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details