दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में विधायक सोमनाथ भारती ने 10 से अधिक छठ घाटों का किया निरीक्षण, भाजपा को लेकर कही ये बात - chhath 2023

दिल्ली में शनिवार को विधायक सोमनाथ भारती ने 10 से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ भाजपा पर निशाना भी साधा. chhath puja, chhath puja 2023, MLA Somnath Bharti

Somnath Bharti inspected more than 10 Chhath Ghats
Somnath Bharti inspected more than 10 Chhath Ghats

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 8:36 AM IST

सोमनाथ भारती, विधायक

नई दिल्ली:देशभर में छठ त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में दिल्ली में भी छठ के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं, क्योंकि दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल के भी लोग रहते हैं. इन तैयारियों की बात करें तो दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व के लिए एक हजार से अधिक छठ घाट बनवाए हैं, जिसमें लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.

इसी क्रम में शनिवार को मालवीय नगर के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने 10 से अधिक छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी छठ घाटों के छठ पूजा समिति के लोगों से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने खिड़की गांव, बेगमपुर, हौज रानी, इंदिरा कैंप, गौतम नगर, आईआईटी दिल्ली, एलबीएस, हुमायूंपुर और हौज खास विलेज में बने छठ घाटों का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार काम की राजनीति करती है और भाजपा हमेशा हमारे काम पर अड़चन लगाती है. छठ महापर्व शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में लग जाती है और दिल्ली सरकार इसके विपरीत लोगों के हित में कार्य करती है. जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली मैं छठ पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जिसे देखते हुए सरकार छठ घाट बनवाती है.

यह भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर घाटों पर तैयारियां पूरी, प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा घाटों पर रखी जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

वहीं किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत इंद्र एनक्लेव में बने पक्के छठ घाट का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को विधायक ऋतुराज झा पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह छठ घाट दिल्ली के सबसे सुंदर छठ घाटों में एक है, जिसका निर्माण एमएलए फंड से किया जा रहा है. किराड़ी में 20 छठ घाट बनाए गए है, जिसमें दिल्ली सरकार की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. इन घाटों पर घाटों की सफाई, टेंट, साउंड, सीसीटीवी कैमरे घाटों में पानी सप्लाई का काम किया गया है. गौरतलब है कि किराड़ी विधानसभा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें-छठ पूजा के लिए गाजियाबाद में बने 74 घाट, देखिए घाटों की लिस्ट और एड्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details