नई दिल्ली:देशभर में छठ त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में दिल्ली में भी छठ के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं, क्योंकि दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल के भी लोग रहते हैं. इन तैयारियों की बात करें तो दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व के लिए एक हजार से अधिक छठ घाट बनवाए हैं, जिसमें लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.
इसी क्रम में शनिवार को मालवीय नगर के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने 10 से अधिक छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी छठ घाटों के छठ पूजा समिति के लोगों से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने खिड़की गांव, बेगमपुर, हौज रानी, इंदिरा कैंप, गौतम नगर, आईआईटी दिल्ली, एलबीएस, हुमायूंपुर और हौज खास विलेज में बने छठ घाटों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार काम की राजनीति करती है और भाजपा हमेशा हमारे काम पर अड़चन लगाती है. छठ महापर्व शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने में लग जाती है और दिल्ली सरकार इसके विपरीत लोगों के हित में कार्य करती है. जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली मैं छठ पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जिसे देखते हुए सरकार छठ घाट बनवाती है.