नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा समस्या उन मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है. मजदूरों के पास अब काम नहीं है जिसके कारण उन्हें खाने-पीने की चीजों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की की ओर से इसे दूर करने के प्रयास लगातार जारी है.
साउथ दिल्ली में मालवीय नगर के बेगमपुर बाल्मीकि कैंप में मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक सोमनाथ भारती ने करीब 300 लोगों में राशन बांटा. विधायक ने बताया कि उनकी तरफ से जरूरतमंद लोगों को 10 किलो आटा 2 किलो चावल और 1 किलो दाल दी जा रही है.