नई दिल्ली:राजधानी के आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र के मुनिरका में स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस ने मुनिरका डीडीए फ्लैट कॉलोनी के सामने वाले फुटओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण कार्य का इस मौके पर आरडब्ल्यूए सदस्यों ने विधायक के साथ मिलकर नारियल फोड़ा.
मुनिरका में विधायक ने किया फुटओवर ब्रिज पुनर्निर्माण कार्य का उद्धघाटन - मुनिरका डीडीए फ्लैट कॉलोनी
दिल्ली के विधायक प्रमिला टोकस ने मुनिरका डीडीए फ्लैट कॉलोनी के सामने वाले फुटओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया. इस मौके पर आरडब्ल्यूए सदस्यों ने विधायक के साथ मिलकर नारियल फोड़ा.
बता दें मुनिरका में फुटओवर ब्रिज की हालत काफी दयनीय बनी हुई थी जिसकी वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और मजबूर से जान जोखिम में डालकर सड़क पर करनी पड़ रही थी. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक से की और अब इस फुटओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण का शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-फुट ओवरब्रिज पर फैला कूड़ा, बन रहा पैदल यात्रियों की परेशानी का कारण
इस दौरान टोकस ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए वह पूरी मेहनत के साथ लगातार काम कर रही है. विधायक ने अन्य कामों को भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया.