नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मोहनिया ने अपने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके मकान नहीं टूटने वाले हैं. उन्हें व्यर्थ ही परेशान होने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों संगम विहार में कुछ मकानों को डीडीए की प्रॉपर्टी बताकर गिरा दिया गया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में अपनी-अपनी प्रॉपर्टी को लेकर डर घर कर गया है. लोगों को लगने लगा है कि देर-सबेर उनके घर की बारी भी आएगी और उनके घर को भी तोड़ा जाएगा.
विधायक दिनेश मोहनिया ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिन्हें यह डर लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी अवैध है और उन्हें कभी भी तोड़ा जा सकता है, तो वह दिल्ली सरकार के पोर्टल पर जाकर खुद ही जान सकते हैं कि उनका घर टूटने वाला है या नहीं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि संगम विहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है उनके मकान सुरक्षित हैं.