नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आह्वान पर राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके तहत दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन करने की अपील की गई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों से आग्रह किया कि इस बीमारी को गंभीरता से लें और अपनी सुरक्षा स्वयं करें.
महरौली: मुख्यमंत्री के आह्वान पर विधायक ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को बांटे मास्क
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान महरौली से विधायक नरेश यादव ने म्हरौली मार्केट में लोगों को मास्क बांटे और कोरोना गाइडलाइन का पालने करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री के आव्हान पर विधायक ने चलाया जागरूकता अभियान
विधायक ने बांटे मास्क
जागरूकता अभियान के तहत महरौली विधानसभा से विधायक नरेश यादव ने महरौली मार्केट पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मास्क बांटे. साथ ही सभी आने-जाने वाले लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. बता दें राजधानी में प्रतिदिन 7 से 8 हजार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आज सभी विधानसभाओं में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित किया है.