नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बेतहाशा बढ़ते अपराध पर दिल्ली पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है, जो चिंता का विषय है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर स्थित पार्क से सामने आया है, जहां शराब पीने से मना करने पर तीन दोस्तों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा है. आरोपियों ने युवक की पिटाई के बाद उसे चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 25 वर्षीय साजिद अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में रहता है. घायल ने बताया कि वह खाना खाने के बाद 26 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे घुमने के लिए गया था. पार्क में रोजी, सानू और मानू शराब पी रहे थे और गाली गालौच कर रहे थे. साजिद ने उन्हें पार्क में ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया. आरोपी उन्हें धमकी देकर चले गए. साजिद अपने दोस्त अजीम से पार्क के बाहर तभी बात करने लगा. इसी दौरान तीनों आरोपी वापस लौटे और साजिद को पीटना शुरू कर दिया.