दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ambedkar Nagar Crime: पार्क में शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस

दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर इलाके में शराब पीने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया. मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा
बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा

By

Published : Apr 30, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बेतहाशा बढ़ते अपराध पर दिल्ली पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है, जो चिंता का विषय है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर स्थित पार्क से सामने आया है, जहां शराब पीने से मना करने पर तीन दोस्तों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा है. आरोपियों ने युवक की पिटाई के बाद उसे चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 25 वर्षीय साजिद अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में रहता है. घायल ने बताया कि वह खाना खाने के बाद 26 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे घुमने के लिए गया था. पार्क में रोजी, सानू और मानू शराब पी रहे थे और गाली गालौच कर रहे थे. साजिद ने उन्हें पार्क में ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया. आरोपी उन्हें धमकी देकर चले गए. साजिद अपने दोस्त अजीम से पार्क के बाहर तभी बात करने लगा. इसी दौरान तीनों आरोपी वापस लौटे और साजिद को पीटना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:Tractor crushed kid: दिल्ली में ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत, पूरी घटना CCTV में कैद

दिल्ली में बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा:अजीम ने बीच बचाव करना शुरू किया तो आरोपियों ने चाकू निकाल कर साजिद पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित पर आधा दर्जन से ज्यादा वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अजीम के चिल्लाने की आवाज सुनकर साजिद के परिजन भी मौके पर आए गए. लोगों को आता देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने साजिद को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें:Jama Masjid Market Murder Case: दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details