दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

12 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दुकान मालिक को मारी कई गोलियां

दक्षिण जिले के फतेहपुर बेरी इलाके में बीती रात एक कारोबारी के शॉप पर बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई. घटना में सुरेंद्र नाम का व्यक्ति घायल हो गया. परिवार के अनुसार, सुरेन्द्र के भाई पर भी तीन दिन पहले लाठी-डंडे से हमला किया गया था. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नही हुई.

delhi news
कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Mar 9, 2023, 10:09 AM IST

कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बिती रात बदमाशों ने ग्रोसरी शॉप के ओनर को गोली मारकर घायल कर दिया. शॉप के मालिक का नाम सुरेंद्र था. उसके भाई पर भी तीन दिन पहले लाठी-डंडे से हमला किया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों का कहना है कि अगर उसी दिन आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाती तो आज सुरेंद्र गोली का शिकार न होता. सुरेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है, उसे कई गोलियां लगी है. सुरेंद्र को शॉप के अंदर घुसकर गोली मारी गई थी. मामला फतेहपुर बेरी थाना इलाके के बाबा मोहल्ला बालक चौक का है. पीड़ित आया नगर में घर के पास ही अपनी किराना की शॉप चलाता है.

परिवार वालों के अनुसार 12 साल पहले सुरेंद्र के दूसरे भाई पर हमला किया गया था. उसे भी गोली मारी गई थी, उस समय सुरेंद्र का भाई बच गया था. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार करके आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी 4 महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था और उस समय से ही सुरेंद्र और उसके परिवार पर हमला करने की फिराक में था.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि बिती रात लगभग 8:00 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली थी कि पांच राउंड फायरिंग हुई है. सुरेंद्र को गोली मारी गई है, उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही वहां पर पूछताछ भी की जा रही है. जिससे इस मामले के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें :Delhi Accident: वसंत विहार में तेज रफ्तार थार ने 7 लोगों को कुचला, 2 की मौके पर मौत

वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है वह दबंग है. पिछले 12 साल की पुरानी रंजिश है. कई बार हमारे ऊपर हमला भी किया जा चुका है. जिस व्यक्ति ने हमला किया है उसे चार- पांच महीने पहले जेल से जमानत मिली है. हमने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस हमारी सुनवाई नहीं करते, न ही दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है. कई बार हमें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें :Murder in Delhi: होली के दिन पंजाबी बाग में सीएनजी पंप कर्मचारी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details