नई दिल्ली: दिल्ली के हौज खास इलाके में दिनदहाड़े एक आभूषण के सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. शिकायतकर्ता सेल्समैन ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह करोल बाग में हीरे की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है. लगभग 1:00 बजे वह अपने सहयोगी के साथ सोने और हीरे के आभूषणों के 181 आइटम लेकर कालकाजी बाजार की तरफ अपनी मोटरसाइकिल से गया था.
जब वह कालकाजी मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान पर अपना सामान दिखाया, लेकिन किसी ने भी उनसे कोई सामान नहीं खरीदा. इसके बाद जब वह आउटर रिंग रोड के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति स्कूटी पर आए और उसे पकड़ लिया. उनमें से एक ने पिस्टल दिखाकर जेवर से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
रोहिणी में दो आरोपी गिरफ्तार
हथियार और चोरी की स्कूटी पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से रोहिणी में घूम रहे दो बदमाशों को प्रशांत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान निहाल विहार निवासी मनोज उर्फ मोनू, कुलदीप उर्फ मोटा के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो स्कूटी एक मोबाइल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: चोरी का आरोप लगाया तो पड़ोसी ने घोंप दिया चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
वहीं, सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष की माला को रियायती कीमत पर दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नांगलोई निवासी भैरव कुमार और रोहिणी अवंतिका निवासी राधा सिंह के रूप में हुई है.