नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से जानवरों पर क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने डॉगी के तीन बच्चों की बड़ी ही बर्बरता के साथ उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं डॉगी के दो बच्चों की गर्दन धड़ से अलग कर दी गई. जबकि एक बच्चे को पत्थर से कुचल कर मार दिया गया.
दरअसल, यह घटना जैतपुर इलाके की है जहां बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदें पार पर करते हुए तीन बेजुबानों की जान ले ली. सुबह जब लोगों की नजर गई तो उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डॉगी के बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.