दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: गलत संगत ने ली नाबालिग की जान, भाटी माइंस के जंगलों में मिला शव

Minor murdered in Delhi: दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस के जंगल में शनिवार को एक किशोर का शव बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 17 साल है. पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 9:05 PM IST

गलत संगत ने ली नाबालिग की जान

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के भाटी माइंस के जंगल में एक 17 वर्षीय नाबालिग की लाश मिली है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई है. बॉडी पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. जंगल में इधर उधर खून भी फैले हुए थे. पुलिस ने लाश की पहचान कर ली है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

मृतक के घर वालों ने बताया कि वह सभी संजय कॉलोनी के भाटी माइंस में रहते हैं. उनके बेटे की गलत संगती हो गई थी. कुछ महीने पहले ही वह जेल से आया था. उसकी गलत संगत छुराने के लिए उसके मां-बाप उसे लेकर गुरुग्राम चले गए. वहां वो किराए के मकान में शिफ्ट हो गए और मजदूरी कर परिवार को पालने लगे. लेकिन कुछ दिनों से मृतक के दोस्तों का वहाँ भी आना जाना शुरू हो गया. दो दिन पहले वह गुरुग्राम अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया.

घर वाले उसे ढूंढ़ते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. फिर उसके मां-पिता भाटी माइंस अपने घर ढूंढ़ते आए, जहाँ उसकी दादी रहती थी, लेकिन यहां भी कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस का फोन आया कि जहाँ जंगल में लाश मिली. फिलहाल, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वे लोग अपने बेटे के मर्डर का आरोप उसी के दो दोस्तों पर लगा रहे हैं. पुलिस जंगल में जाँच के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले मे अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details