दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्नैचिंग के मामले में पुलिस हिरासत में नाबालिग, मोबाइल और स्कूटी बरामद - स्नैचिंग के मामले में पुलिस हिरासत में नाबालिग

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

By

Published : Apr 5, 2021, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही नाबालिग आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन एक स्कूटी बरामद की है. नाबालिग आरोपी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि सफेद रंग की स्कूटी पर दो लोग और उससे मोबाइल छीन कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ ने प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें एसआई आनंद कुमार पीएसआई दीपेंद्र, अचल, एएसआई प्रकाश रावत कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया

जांच करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज कैमरा की जांच की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में एक स्कूटी पर दो संदिग्धों को देखा गया. स्कूटी के नंबर की जांच कर पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान के रूप में की गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक स्कूटी बरामद की गई. मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details