नई दिल्ली:दिल्ली के महरौली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने 7 साल के मासूम की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. एक मिनट के वीडियो में पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में नजर आ रहा है. उसने पहले बच्चे को थप्पड़ मारा फिर उसके सिर को दीवार में पटक दिया. आरोपी कांस्टेबल का नाम छोटे लाल मीणा बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ महरौली में रहता है. नाबालिग के पिता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7.30 बजे बच्चा अपने एक साथी के साथ ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था. गली में एक बाइक खड़ी थी ठोकर लगने से बाइक गिर गई. जिसके बाद गुस्से से तमतमाए बाइक के मालिक ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसने वार्ड नम्बर 2 के बीट आफिसर कांस्टेबल छोटे लाल मीणा को फोन कर दिया.