नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह पड़ोसी राज्यों में जलने वाले पराली को माना जाता है. हर साल पराली जलाने के कारण दिल्ली की आबोहवा काफी खराब हो जाती है. लेकिन उसी पराली से अब पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और प्रकृति की देखरेख होगी. यह कार्य वसंत विहार की स्थानीय RAW और इकोसिख संस्था कर रही है. जिन्होंने वसंत विहार के MCD के बंजर पड़े पार्क में करीब सैकड़ों पौधे लगाए. जिसमें प्राकृतिक खाद और पराली डालकर पौधों को लगाया गया है.
कई सालों से वसंत विहार का यह एमसीडी पार्क बंजर पड़ा हुआ था. जिसको स्थानीय RAW ने स्थानीय निगम पार्षद से डेवलप करने के लिए मांगा. पार्षद ने उनको पार्क की जिम्मेदारी दी साथ ही साथ जो भी सुविधा पार्षद द्वारा की जा सकती है उसका भी वादा किया. RWA के हाथों में पार्क आते ही उसकी तस्वीर बदलनी शुरू हो गयी.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पार्क को सैकड़ों पौधे लगाकर डेवलप किया जा रहा है, जिसमें कई प्रकार के पौधे हैं. कई औषधि वाले पौधे भी इस पार्क में लगाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को औषधि बना कर दिया जाएगा. वसंत विहार की स्थानीय RWA शुरू से ही इलाके में इस तरह के कार्य कर रही है और अब एक इतना बड़ा पार्क डेवलप करने जा रही है की एक तरह से वो मिनी फॉरेस्ट होगा. जिससे इस इलाके की आबोहवा शुद्ध रह सके.