दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूल भरी आंधी से मजेंटा लाइन प्रभावित, रुक-रुक कर चल रही मेट्रो

डीएमआरसी के अनुसार ये दिक्कत आईजीआई एयरपोर्ट से शंकर विहार स्टेशन के बीच आ रही है. इसका असर पूरी लाइन पर देखने को मिल रहा है. डीएमआरसी का कहना है कि रात में मेट्रो सेवा खत्म होने के बाद इस समस्या को दूर किया जाएगा.

धूल भरी आंधी से मजेंटा लाइन प्रभावित

By

Published : May 14, 2019, 8:12 PM IST

Updated : May 14, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार रात आई तेज आंधी का असर मेट्रो लाइन में भी देखने को मिला है. तकनीकी खराबी आने के चलते मंगलवार को दिनभर मजेंटा लाइन के एक सेक्शन पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो को चलाना पड़ा.

पूरी लाइन पर दिख रहा है असर
डीएमआरसी के अनुसार ये दिक्कत आईजीआई एयरपोर्ट से शंकर विहार स्टेशन के बीच आ रही है. इसका असर पूरी लाइन पर देखने को मिल रहा है. डीएमआरसी का कहना है कि रात में मेट्रो सेवा खत्म होने के बाद इस समस्या को दूर किया जाएगा.

30 किमी की रफ्तार से चल रही मेट्रो
जानकारी के अनुसार सोमवार रात के समय तेज आंधी की वजह से मेट्रो की मजेंटा लाइन पर आईजीआई एयरपोर्ट से शंकर विहार स्टेशन के बीच दिक्कत आ गई. इसकी जानकारी डीएमआरसी को सुबह मिली, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू होने की वजह से इसे ठीक नहीं किया जा सका. इसके चलते सुबह 8 बजे से ही मजेंटा लाइन के इस सेक्शन पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो को चलाया गया.

रात को किया जाएगा मेट्रो सेवा में सुधार
डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो की सेवा सुबह शुरू हो चुकी थी, इसलिए मेट्रो को रोककर इस खराबी को ठीक नहीं किया जा सकता था. फिर फैसला लिया गया कि इस सेक्शन पर धीमी रफ्तार से मेट्रो को चलाया जाएगा और रात के समय इस खराबी को ठीक करने के लिए काम किया जाएगा.

डीएमआरसी का कहना है कि बुधवार सुबह यात्रियों को इस लाइन पर सामान्य रूप से मेट्रो सेवा मिलेगी. वहीं, लोगों का कहना है कि मंगलवार को उन्हें इस लाइन पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और जगह-जगह मेट्रो रुक रुक कर चलती रही है.

Last Updated : May 14, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details