नई दिल्ली:महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर परिजनों व जानकारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशनगढ़ पुलिस को सोमवार सुबह मूलरूप से मिजोरम की रहने वाली महिला द्वारा आत्महत्या करने की पीसीआर कॉल मिली थी. जिसको बाद में महरौली थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. सूचान मिलने पर महरौली पुलिस गड़वाल कॉलोनी स्थित एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंची. वहां महिला पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई मिली.
ये भी पढ़ें: नोएडा: मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. पारिवारिक कलह की वजह से वह पिछले दो साल से अपने पति से अलग किराये के मकान में रह रही थी. पहले वह किशनगंज थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात थी मगर पिछले जुलाई महीने से वह परेड अभ्यास के लिए चौथी बटालियन डीएपी में अटैच थी.
शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी. उसका डिप्रेशन का उपचार भी चल रहा था. बताया गया कि काफी समय तक दरवाजा नहीं खुलने पर महिला के पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जबरन दरवाजा खोलकर देखा तो महिला पंखे से लटकी हुई मिली.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना