नई दिल्ली:मटियाला विधानसभा के बीजेपी नेता रहे सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में एक और क्रिमिनल को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह क्रिमिनल नंदू-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. साथ ही यह नजफगढ़ जोन, किसान मोर्चा का अध्यक्ष भी बताया जा रहा है. यह हरियाणा स्टेट लेवल पर बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुका है. गिरफ्तार किए गए क्रिमिनल की पहचान सुनील के रूप में हुई है. यह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की 14 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने कई और आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उस मामले की छानबीन कर रही स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि रोहित उर्फ छारा जो सुनील का स्कूल फ्रेंड है. उसने इसको नंदू से टेलीफोन पर बात करवाई थी. उसके बाद रोहित ने सुनील को बताया कि नंदू की तरफ से यह पूछा गया है कि क्या वह सुरेंद्र मटियाला को उसके ऑफिस में उसकी हत्या कर सकता है.